Monday, December 8, 2014

घूँघट के पट खोल रे

जून २००७ 
चंचल मन रोके नहीं रुकता और हम हेय को भी ग्रहण कर लेते हैं, उपादेय को छोड़ देते हैं, किन्तु जब मन यह जान लेता है कि अब उसकी दाल नहीं गलने वाली तो वह सारी कामनाओं का त्याग कर देता है. मन उसी क्षण खो जाता है, जब हम जाग जाते हैं. आत्मा का जन्म मन का अमन होना है. यूँ आत्मा सदा से ही थी पर मन का पर्दा पड़ा था. पर्दा हटा तो तो वह प्रकट हो जाती है.  जब हमें एक बार अपना पता चल जाता है तो मन का पर्दा रहने पर भी जब चाहे हम उसे हटा कर आत्मा के देश में प्रवेश कर सकते हैं.


2 comments:

  1. ये प्रेय और श्रेय (श्रेयस और प्रेयस )के बीच अक्सर लोग प्रयास को ही चुनाव करते हैं।

    ReplyDelete
  2. सही कहा है आपने और प्रेय को चुनने से ही हम श्रेय से वंचित रह जाते हैं

    ReplyDelete