Tuesday, July 15, 2014

एक लहर उमड़ती भीतर

सितम्बर २००६ 
आनंद को जीओ’, ओशो ने कहा है. हम जीवन को इतना गम्भीर बना देते हैं कि मुस्कुराना भी छोड़ देते हैं. जब हम प्रेम से ईश्वर का नाम लेते हैं तो भीतर की सरंचना बदल जाती है और आनंद का स्रोत जो भीतर बंद पड़ा था, खुल जाता है. जो भीतर बैठा है वह जग जाता है, वह तो सदा जगा ही है, हम ही उसके प्रति सजग नहीं थे. आत्मा रूपी आनंद भीतर है पर मन अहंकार की चादर ओढ़े बैठा है. उस तक वह लहर पहुंच ही नहीं पाती. शरणागत होने पर वह चादर उतार कर रख देनी होती है और सन्त हमें इसी बात को याद दिलाने आते हैं. निर्भयता, कृतज्ञता पुरुषार्थ तब ही भीतर जगता है. संत के भीतर अनवरत सुमिरन होता है. वह सहज ही भीतर प्रवेश कर सकता है, आनन्द की वर्षा कर सकता है और उसमें भीग सकता है.

5 comments:

  1. ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी

    ReplyDelete
  2. सोचते तो हैं हो नहीं पाता है फिर कोशिश करते है चलिये ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. कोशिश अवश्य करें...

      Delete
  3. देवेन्द्र जी व कुसुमेश जी, स्वागत व आभार !

    ReplyDelete